Loading...
अभी-अभी:

रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

image

Jul 3, 2017

इंदौर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुये जमकर नारेबाज़ी कर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था की केंद्र सरकार ने रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं के लिए तमाम वादे किये हैं। लेकिन हालात जस के तस हैं। यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदौर की सांसद सुमित्रा महाजन पर भी निशाना साधा और आरोप लगाया कि उन्होंने इंदौर से गुवाहाटी ट्रेन के लिए जो घोषणा की थी, वो तक पूरी नहीं हो पायी हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं पर अधिकारी को ज्ञापन दिया और चेतावनी दी कि यदि उनकी माँगों पर जल्द कोई नतीजा नहीं आया तो वे उग्र आंदोलन लिए बाध्य होंगे ।