Loading...
अभी-अभी:

करंट लगने से सास-बहू की मौत

image

Jul 3, 2017

कोरबा : बालको नगर थाना क्षेत्र में करंट लगने से सास और बहू की मौत हो गई। घटना रविवार रात 8.30 बजे की हैं। पाड़ीमार में रहने वाले मंगल दास की 21 वर्षीय बहू लता दास कुंए में पानी भरने गयी थी। पानी को साफ करने के लिए जिस कपड़े का इस्तेमाल किया उसे तार में सुखाने के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आ गयी। बहू की चीख सुनकर बचाने पहुंची सास शिवकुमारी भी करंट से चिपक गयी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। शिवकुमारी का बेटा पुनीराम महंत घर से बाहर निकला और उसने सबसे पहले घर का विद्युत कनेक्शन काटा और अपनी मां और पत्नी को लेकर संजीवनी 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गयी हैं। शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया हैं।