Loading...
अभी-अभी:

शुजालपुर के विधायक जसवंत सिंह ने किसानों पर लगाई फटकार, विडियो वायरल

image

Jun 30, 2017

भोपाल। प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह जहां किसानों के लिए अलग-अलग योजनाएं चलाकर किसानों को लाभ का धंधा बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। वहीं उन्हीं की पार्टी बीजेपी से शुजालपुर विधायक जसवंत सिंह हाड़ा का किसान को जमकर फटकार लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें किसान की समस्या सुनने के बजाय कलेक्टर के पास जाने की बात कह रहे हैं। मामले की जब पूछताछ की गई तो बीजेपी के मीडिया प्रभारी ने वीडियो की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। लेकिन शिकायत आने पर मामले पर जांच कराने का अश्वासन दिया है। वहीं कांग्रेस ने वायरल वीडियो पर विधायक पर सत्ता के गुरुर होने की बात कही है।