Loading...
अभी-अभी:

किसानों के बीच अकलतरा के विधायक मनाएंगे जन्मदिन

image

Jun 30, 2017

जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा विधायक चुन्नीलाल साहू ने इस साल अपने जन्मदिन 1 जुलाई को किसानों के बीच ख़ास तरीक़े से मनाने का फैसला किया है। विधायक चुन्नीलाल साहू का कहना है कि किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ रही है, इसलिए धान में 3 सौ रूपये बोनस और 21 सौ रूपये समर्थन मूल्य देने की मांग की है। जांजगीर क्षेत्र के किसानों के साथ सभा के बाद रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अकलतरा विधायक किसानों के बीच ही केक काटेंगे और सरकार का ध्यान, किसानों की मांग की ओर आकर्षित करेंगे। सीएम के नाम से लिखे पत्र में विधायक ने कहा है कि ये मांग पूरी करना ही सबसे बड़ा उपहार होगा। विधायक ने बलौदा क्षेत्र के 35-40 गांवों के नहर होने के बाद भी सिंचाई नहीं होने के मुद्दे को उठाया है। उनका कहना है कि किसानों के खेत में पानी नहीं पहुंट पाता है इसका कारण है कि नहर से खेत ऊपर है, इसमें ड्रिंप सिस्टम से सिंचाई शुरू हो सकती है। इस योजना के लिए 96 करोड़ का प्रस्ताव था, लेकिन उस पर सरकार कुछ नहीं कर रही है।