Jul 4, 2017
इंदौर : पहली पत्नी के हत्यारे हैवान ने दूसरी पत्नी को भी जिंदा जलाया, फिर उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गया। एक दरिंदा जो पहली पत्नी को जला कर हत्या करने के आरोप में तीन साल की सजा काट चुका हैं, अब उसी हैवान पति का उसकी दूसरी पत्नी से विवाद हुआ, तो हैवान ने उसके साथ भी वही हरकत कर डाली। घर में पत्नी पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी, जब वो बुरी तरह जल गयी। तो उसे निजी अस्पताल में मरने के लिए छोड़ गया। सोमवार की रात बॉम्बे हॉस्पिटल में बड़वाह निवासी मंजू को गम्भीर रूप से जली हालत में उसका पति कैलाश लेकर आया था। उसे आईसीयू में भर्ती करते ही पति भाग गया और मोबाइल भी बंद कर लिया। आरोपी के पड़ोसी ने इस घटना की खबर मंजू के भाई को दी, तब मंजू का भाई दिनेश अस्पताल पहुंचा। दिनेश ने बताया कि आरोपी कैलाश ने मंजू के मायके वालों को भी कोई सूचना नही दी, वो अपने बच्चे को लेकर फरार हो गया हैं। अस्पताल में फिलहाल मंजू की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। युवती के भाई दिनेश ने बताया कि कैलाश पहले भी अपनी पत्नी की हत्या कर चुका है, इस आरोप में वो तीन साल की सजा भी काट चुका हैं।