Loading...
अभी-अभी:

14 किलो गांजा जप्त, तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Jul 4, 2017

जबलपुर : मुखबिर की सूचना पर एक सब इन्स्पेक्टर ने एक बिना नंबर की कार में ले जा रहे 14 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पकडे गये दो आरोपी में एक कटंगी और एक आरोपी दमोह का रहने वाला हैं। महिला सब इन्स्पेक्टर को अज्ञात मुखबिर ने सूचना दी कि कुण्डम से एक बिना नंबर की सफ़ेद कार जबलपुर की ओर जा रही हैं। उस कार में गांजा रखा हुआ हैं। इस सूचना पर महिला सब इन्पेक्टर हेमामन थापा ने नाकेबंदी कर उस कार को रोक कर तलाशी ली। जिसमें 14 किलो गांजा कार की डिक्की में रखा मिला। जिसे जप्त कर कार में बैठे वीरेंद्र, राजेंद्र, और निकिल साहू को गिरफ्तार कर लिया।