Jun 4, 2024
देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश के भी रूझान सबके सामने आने लगे है. अभी की खबर के मुताबिक बीजेपी मध्यप्रदेश में अपना पुराना प्रदर्शन दोहरा रही है. शुरुवात के रुझान के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी आगे चल रही है.
जिन सीटों पर कांग्रेस के कमबैक की उम्मीद है , उनमें छिंदवाड़ा , राजगढ़ , ग्वालियर . उज्जैन , सतना भी शामिल है. इंदौर से बहुत रोचक खबर सामने आई है जहां नोटा को अब तक 100,00,0 से भी ज्यादा वोट मिले है , हांलाकि यहां पर लगातार बीजेपी आगे है लेकिन दूसरे नंबर पर यहां नोटा रहा है जिसकी चर्चा पूरे देश मे इस वक्त हो रही है.
यहां एकतरफा हो रहा है मुकाबला
विदिशा , खजुराहो, सागर, रीवा, टीकमगड़ और गुना ऐसे क्षेत्र है जहां बीजेपी एकतरफा जीत रही है. अभी के जो आकंडे है उनके हिसाब से यह जानकारी दी जा रही है. समय के साथ जैस-जैसे आंकडे बदलेंगे वैसे ही यहां पर अपडेट किया जाएगा.