Oct 22, 2018
गब्बर सिंह ठाकुर : भाजपा के सम्रद्ध म.प्र. अभियान को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधी मंडल ने चुनाव आयोग में की शिकायत की है पार्टी के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा का कहना है की बीजेपी खुले आम आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है औऱ मतदाताओं को लुभाने का काम कर रही है। नरेन्द्र सलूजा का कहना है की जब पांच साल सरकार चलाई है तो फिर जनता से फिडवेक लेने की क्या जरूरत है अगर प्रदेश मे काम किया है तो उसका रिजल्ट सामने आऐगा मगर बीजेपी ने काम किया हो तब ना , सिर्फ प्रदेश की जनता को लूटने का औऱ गुमराह करने का काम किया है।
बीजेपी ने जो स्लॉगन दिया है आइडिया मे है दम , काम करेगे हम और समृद्ध म,प्र, को लेकर जो सुझाव के नाम पर 50 रथ प्रदेश मे आज भेजे गये है वह जनता को गुमराह करने के लिये भेजे गये है और आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है।कांग्रेस मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा का कहना है की अगर चुनाव आयोग ने बीजेपी पर कोई कार्रावाई नही की और 50 वाहन जप्त नही किये तो न्यायालय की शरण लेंगे इसी बीच कांग्रेसियों ने उप निर्वाचन पदादिकारी राकेश कुशरे को शिकायती ज्ञापन दिया है और कार्रावाई करने की मांग की हैं।








