Loading...
अभी-अभी:

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस का एक्शन मोड, हुए प्रत्याशियों की बुलाई गई बैठक

image

Jan 6, 2024

मध्यप्रदेश: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस सक्रिय हो गई है। छह से आठ जनवरी तक प्रदेश कार्यालय में हारे हुए प्रत्याशियों को बैठक बुलाई गई है, जिसमें हार के कारणों पर चर्चा होगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी नेता प्रतिपक्ष उमग सिंघार के साथ नौ जनवरी से 12 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में संयुक्त दौरा करेंगे। इस दौरान वे लोकसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूती से खड़ा करने की कोशिश करेंगे। पीसीसी चीफ प्रदेश में जिताऊ उम्मीदवार की तालाश भी करेंगे। बता दें कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व की भी नजर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में टिकी हुई है। प्रत्याशियों के पैनल तैयार करने के लिए उसने देश भर में पांच स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। एक कमेटी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में काम करेगी। इस कमेटी के चेयरमैन महाराष्ट्र की सांसद रजनी पाटिल को बनाया गया है।