Loading...
अभी-अभी:

भिण्ड में सर्दी और कोहरे का जबरदस्त प्रकोप, कोहरे ने बढ़ाई आमजन की परेशानी

image

Jan 6, 2024

भिण्ड: भिण्ड जिले में आज 15वे दिन भी घाना कोरा  और सर्दी का सितम जारी है। भिंड जिले में सर्दी के कारण लोगों ने अपने घरों से निकलना भी काम कर दिया है। भिंड का तापमान लगभग 8 डिग्री सेल्सियस नापा गया है। वहीं घना कोहरा होने के कारण हाईवे पर जाम लग गया है। कोहरे के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ठंड बढ़ते ही शहर में चाय की दुकानों पर भीड़ होने लगी है। आज 6 जनवरी को जिले में और शहर में रात होते ही घने कोहरे ने शहर को धुंध में तब्दील कर दिया है। यहां कड़ाके की ठंड होने से लोग घरों से भी नही निकल रहे है। आज सुबह से ही घने कोहरे की वजह से सड़कों पर भी वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। वहीं नगर पालिका की उदासीनता के कारण पशु बच्चे और बुजुर्ग के लिए अलाव की कोई व्यवस्था न होने के कारण गरीबों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।