Loading...
अभी-अभी:

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की हुई सगाई , जानें कहां हुआ रिश्ता तय

image

May 23, 2024

 

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई है. बताया जा रहा है कि भोपाल के मशहूर डॉक्टर इंद्र मल जैन की पोती से यह रिश्ता तय हुआ है. यह एक लव मैरिज रहेगी. कुणाल और रिध्दि जैन अमेरिका मे साथ पढ़ाई करते थे.

 

राजनीति से दूर रहते है कुणाल

 बताया जाता है कि राजनीति से दूर रहने वाले शिवराज के छोटे बेटे का पूरा फोकस अपने व्यापार पर है. वे राजनीति से दूर ही रहते है. ऐसा भी कहा जाता है कि शिवराज सिंह चौहान की राजनीतिक विरासत उनके बड़े बेटे कार्तिकेय ही संभालने वाले है. वो अपने पिता के लिए लगातार चुनाव प्रचार करते हुए दिखते रहते है.

Report By:
Devashish Upadhyay.