Loading...
अभी-अभी:

इतने कर्ज में है मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार , जीतू पटवारी के दावे से चौंक जाएंगे आप

image

May 24, 2024

  1. सरकार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का बड़ा दावा
  2. प्रदेश सरकार को अब  रिर्जव बैंक ने और लोन देने को भी इनकार किया 

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने जो दावा किया है उससे सरकार के साथ साथ पूरा मध्यप्रदेश चौक गया है. आपको बताते है कि ऐसा क्या कहा है जीतू पटवारी ने. प्रदेश कि मोहन यादव सरकार के बारे मे जीतू पटवारी ने बताया है कि इस वक्त प्रदेश कि सरकार 3 लाख 73 हजार करोड़ के कर्ज में डूबी हुई है. जानकारी के मुताबिक अब रिजर्व बैंक ने भी सरकार को लोन देने से मना कर दिया है. जीतू पटवारी के मुताबिक मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार अब मध्यप्रदेश की संपत्ति को बेचने की तैयारी कर रही है. जीतू पटवारी के दावे की माने तो अब प्रदेश सरकार दूसरे राज्यों मे जो मध्यप्रदेश कि संपत्ति है उसे बेचने और किराए पर देने कि तैयारी कर रही है और अपने विभाग के अधिकारियों से यह तक पूछा जा रहा है कि किस राज्य में कितनी संपत्ति है और उसका आज क्या दाम है. पूरे मामले को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार कि तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

 

लाड़ली बहना को लेकर भी जीतू सरकार पर हमलावर

जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर तंज करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव कर्ज लेकर सरकार चला रहे है और अर्थव्यवस्था की महानता का वर्णन कर रहे है. वो व्यक्ति जो लाड़ली बहनों के को 3000 रुपय प्रतिमाह नहीं दे रहा है और अब सरकार की संपत्ति भी बेचने कि तैयारी कर रहा है.

Report By:
Devashish Upadhyay.