Jul 22, 2018
फतेह सिंह : संस्कारधानी जबलपुर में जहां पर एक प्रेमिका ने अपने पति और भाई के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया, क्या है पूरा मामला देखिए स्वराज एक्सप्रेस की ये खास रिपोर्ट
जबलपुर के थाना रांझी के ग्राम मोहनिया स्थित दुर्गा मंदिर की पहाड़ी पर शनिवार सुबह एक अज्ञात युवक का अधजला शव पुलिस को मिला था जिसकी जांच के बाद पुलिस ने मृतक युवक की पहचान ललपुर निवासी राजकुमार यादव के नाम से की जो प्रॉपर्टी का काम किया करता था और जो सबूत पुलिस ने मौके से जुटाए उसके बाद पुलिस के हाथ कातिलों तक पहुंच गए और जो खुलासा पुलिस ने किया वो चौकाने वाला था।
दरअसल मृतक राजकुमार यादव के एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली गायत्री तिवारी से पिछले कई वर्षों से थे लेकिन गायत्री तिवारी राजकुमार से परेशान हो चुकी थी व राजकुमार से अपना पीछा छुड़ाना चाहती थी और यही बात गायत्री के पति को भी पसंद नही था और इसी अवैध संबंधों के चलते गायत्री का पति अशोक तिवारी ने अपने साले के साथ मिलकर उसे अपने घर बुलाया और जब वह घर आया तब उसके सर पर पीछे से वार कर उसकी हत्या कर दी इतना ही नही राजकुमार की पहचान न हो सके तो राजकुमार के शव को कंबल में लपेटकर मोहनिया स्थित दुर्गा मंदिर की सुनसान पहाड़ी पर एक्टिवा से लेकर पहुचे और महिला के पति अशोक तिवारी ने पेट्रोल डाल कर जला दिया।
फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में गायत्री तिवारी और उसके भाई धर्मेंद्र चौबे को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन आरोपी महिला का पति अभी पुलिस के चंगुल से बाहर है परंतु पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार अशोक तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।








