May 4, 2024
SHIVRAJ SINGH CHAUHAN: एमपी के पूर्व सीएम और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने बुधनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, मैं दिल्ली जा रहा हूं, पिक्चर अभी बाकी है. पूर्व सीएम का यह बयान चर्चा का विषय बन गया है.
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनी जिसका श्रेय काफी हद तक शिवराज सिंह चौहान और उनकी लाडली बहना योजना को दिया गया. अनुमान लगाए जा रहे थे कि भाजपा की सरकार बनने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को फिर एक बार एमपी की कमान सौंपी जाएगी, लेकिन भाजपा आलाकमान ने मोहन यादव को सीएम बनाया. जिसके बाद यह साफ हो गया कि पूर्व सीएम शिवराज सिंह को दिल्ली भेजने की तैयारी चल रही है. माना जा रहा है कि उन्हें केंद्र में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
29 सीटें जीतने का दावा किया
मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र में फिर से सरकार बनने जा रही है. हम मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटें भारी बहुमत से जीतेंगे, हमें जनता का समर्थन मिल रहा है.