Jul 31, 2024
मध्यप्रदेश के इंदौर ने स्वछता को लेकर अपनी एक अलग छवी बनाई हुई है. देश के सबसे साफ-सुथरे शहरों में इंदौर का पहला नंबर आता है. लेकिन , हाल ही में एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जो सर्वे जारी किया है उसमें यह सामने आया है की इंदौर का एयरपोर्ट टॉप 10 में भी नहीं है. इस बार के सर्वे में पीछली बार से कम नम्बर इंदौर के एयरपोर्ट को मिले है. इसके पीछे की वजह एयरपोर्ट का खराब मेंटेनेंस और सेवाओं में खराब गुणवत्ता को माना जा रहा है. इस बार के सर्वे में इंदौर को 12वा स्थान मिला है. पीछले बार के सर्वे में भी इंदौर को 12वा स्थान ही मिला था.
एयरपोर्ट ऑथोरिटी के सर्वे के अनुसार इस बार प्रदेश के इंदौर को 5 में से 4.66 मार्कस मिले है. इस रिपोर्ट के अनुसार देश में नंबर वन का दर्जा पाने वाले गोवा एयरपोर्ट को पांच में से 4.93, चेन्नई को 4.91, त्रिची को 4.91, वाराणसी को 4.90 और कोलकाता को 4.89 अंक मिले हैं, जबकि इंदौर शहर के एयरपोर्ट को महज 4.66 अंक मिले हैं.
इस वजह से इंदौर के नबंर कटे
इस सर्वे में बताया गया है कि पिछली तिमाही की तुलना में अन्य उड़ानों के साथ जुड़ने की सुविधा में 0.27 अंकों की कमी आई है. दरअसल, पिछले कुछ महीनों से शहर के एयरपोर्ट से उड़ानें बहुत देरी से चल रही हैं. खास तौर पर दिल्ली, मुंबई और पुणे के लिए उड़ानें लगातार देरी से चल रही हैं. इस वजह से यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूट रही हैं. अन्य सेवाएं भी खराब पाई गईं.








