Jul 31, 2024
मध्यप्रदेश की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के ऊपर महिलाओं से मारपीट का गंभीर मुकदमा पुलिस ने दर्ज कर लिया है. महिलाओं के मुताबिक , जब वो विधायक के आवास पर कुछ लोगो के साथ अपनी परेशानी बताने पहुंची , तब विधायक ने उनके साथ बदतमीजी की. इसी मामले को लेकर महिलाएं पुलिस के पास पहुंची और अब शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के मुताबिक , विधायक ने चुनाव के पहले गांव में ट्रांसफर्मर लगवाने का वादा किया था. इसी बात को लेकर पहले भी गांव वाले विधायक से मिल चुके थे. इस बार भी गांव की महिलाएं विधायक से इसी कारण मिली थी. महिलाओं के मुताबिक , इसी वजह से विधायक उनके ऊपर नाराज़ हो गये और उनसे मारापीट तक करने लगे.
जिले के SP के मुताबिक , ग्रमीण आदीवासी महिलाओं ने विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. यह महिलाएं गांव मऊ की रहनी वाली है. जिसके बाद विधायक सहित कुछ अन्य लोगो पर भी FIR दर्ज हो गई है. पूरा मामला भारतीय न्याय संहिता (प्रतिबंध), 2023 की धारा 115 (2), 296, 3 (5) के तहत अपंजीकृत कर दिया गया है.
मामले पर विधायक का क्या कहना है ?
फिलहाल पूरे मामले को विधायक साहब सिंह गुर्जर ने अपने खिलाफ राजनीतक षडयंत्र बताते हुए खारिच कर दिया है. विधायक का कहना है की जब ग्रामीण जन उनके पास पहुंचे तब तुरंत ही उन्होने उनकी बात सुनी और संबधित अधिकारियों को फोन भी लगाया. लेकिन , इस बीच ही कुछ गांव वाले उनके सामने ही नारेबाजी करने लगे औऱ सुरक्षा में लगे कर्मचारियों के साथ बदतमीजी भी करने लगे. विधायक साबह सिंह गुर्जर ने दावा किया है की उन्होने कुछ भी गलत नहीं किया है.