Loading...
अभी-अभी:

भीषण गर्मी और लू की चपेट में एमपी, कहीं लू तो कहीं बौछारे भी

image

May 21, 2024

प्रदेश में पृथ्वीपुर सबसे गर्म, दतिया में मामूली राहत, बिजली गिरने से 3 की मौत कहीं लू तो कहीं बौछारे भी हो रही है।

भोपाल. प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। कुछ सिस्टम भी प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में कुछ स्थानों पर हल्के बादल, तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की स्थिति बन रही है। गर्म हवाओं से तेज गर्मी और लू की स्थिति बन रही है। निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर सोमवार को प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां पारा 45.9 डिग्री दर्ज किया गया। इसके बाद दतिया का पारा कम होकर 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। इससे पहले रविवार को यहां पारा 47.5 था। दतिया, रतलाम, राजगढ़ और छतरपुर में लू की स्थिति बनी। 24 घंटों में मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर लू तो कुछ स्थानों पर हल्की बौछारे, बूंदाबांदी, तेज हवा की संभावना जताई है। इधर प्रदेश में उत्तर-पूर्वी इलाको में बिजली के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई।

प्रदेश में अनेक स्थानों पर तापमानों में हल्की गिरावट आई, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। भोपाल में भी अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री दर्ज किया गया। धूप इतनी तीखी थी कि दिन भर गर्मी लोगों के पसीने छुड़ाती रही। इधर शहडोल से सटे मैका गांव में आकाशीय बिजली गिरने से शंखी

चौधरी (50) और उनके नाती आयुष चौधरी की मौत हो गई। वह सोमवार सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गई थी तभी घटना हुई। वहीं सतना जिले के सिंहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से राजकुमार रजक की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मौसम विज्ञानी पीके रायकवार ने अनु बताया, अभी पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान की ओर है। एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तर पश्चिमी उप्र पर बना है। इस कारण दक्षिण पूर्वी मप्र में बौछारें पड़ने की संभावना है। 22 से कई भवलीय जिलों में लू की संभावना है।

Report By:
Author
Swaraj