Loading...

मध्यप्रदेश टूर एंड ट्रेवल मार्ट का 15 अक्टूबर को उद्घाटन

image

Oct 12, 2016

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 15 अक्टूबर को एमपी ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन करेंगे। जानकारी के अनुसार तीन दिन के ट्रैवल मार्ट का तीसरा संस्करण मध्य प्रदेश को पर्यटक गंतव्य के रूप में पेश करेगा। इस दौरान मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल का भी प्रचार प्रसार किया जाएगा। आयोजन में 25 देशों के करीब 70 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके अलावा भारत से 175 प्रतिशत, ट्रैवल और टूर ऑपरेटर संगठन के करीब 80 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
अधिकारियों का कहना है कि इस कार्यक्रम में पयर्टन उद्योग के संभावनाओं, इस क्षेत्र में निवेश तथा होटल और आतिथ्य क्षेत्र को प्रोत्साहन पर विचार विमर्श होगा। मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक हरि रंजन राव राज्य में पर्यटन क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे उपायों की जानकारी देंगे।