Loading...
अभी-अभी:

अब MP का मौसम करवट बदलेगा और राहत देगा , इस दिन से हो सकती है झमाझम बारिश

image

Jun 3, 2024

 इस बार मध्यप्रदेश ने ऐसी गर्मी देखी जिसे सहन करना हर किसी के लिए मुश्किल हो गया. इस बार की गर्मी में प्रदेशवासयों ने कई परेशानियों का सामना किया और बारिश कब होगी सिर्फ इसका इंतजार किया. बात करे नौतपा की तो इस बार नौतपा ने भी प्रदेश को बहुत बुरा तपाया. लोग बहार जाने से पहले बहुत विचार करने लगे. मौसम विभाग से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी लोगो से यह अपिल करते हुए कहा की अगर बहुत ज्यादा जरुरी हो तब ही 12 से 4 के बीच में घऱ से निकले. इस बार की गर्मी जानलेवा भी साबित हुई है. इस बार जिस तरह से गर्मी ने सबको सताया उसमें कई लोगो की जानें भी चली गई.

 

मानसून आयेगा , झमाझम बारिश लायेगा

मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश में 15-20 जून के बीच मानसून हीरो की तरह एंट्री लेगा जिसे देख लोग सुकून से राहत की सांस लेंगे. रिपोर्ट की माने तो 15 जून तक सामान्य बारिश होने की संभावना है और उसके बाद सामान्य से कुछ ज्यादा बारिश होने की.

 

गर्मी से मिलेगी राहत

बारिश की वजह से तापमान गिरेगा औऱ ठंडक मिलेगी.

Report By:
Devashish Upadhyay.