Jun 2, 2024
चुनावी नतीजों से पहले जो एक्जिट पोल्स आये , उनमें बीजेपी एक बार फिर साफ-साफ सरकार बना रही है. कुछ अनुमानो के मुताबिक तो बीजेपी इस बार 400 पार का नारा सही साबित कर रही है. ऐसे में विपक्ष भी अपनी नजरें इन एग्जिट पोल्स पर बनाये हुए है , पर जब इस मामले में मीडिया ने राहुल गांधी से पूछा तो उनका जवाब कुछ और ही था.
राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को खारिच किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है की यह मोदी मीडिया का एग्जिट पोल है. यह कहकर उन्होने इन पोल्स को सिरियसली ही नहीं लिया और यह भी कह दिया की उनके गठबंधन “INDIA” को इस बार 295 सीटें मिलने वाली है. जब मीडिया ने उनसे पूछा की आपकी कितनी सीटें आने वाली है , तब उन्होने दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘295’ का उदाहरण देते हुए कहा कि हमारी 295 सीटें आने वाली है.