Jun 8, 2023
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पर्यावरण प्रेम एक बार फिर देखने को मिला है. दरहसल दो पेड़ सड़क निर्माण के बिच में आ रहे थे. लोगो ने इसका विरोध किया और जब यह बात मुख्यमंत्री को पता चली तो मुख्यमंत्री ने सड़क को ही डाइवर्ट करने के निर्देश दे दिए, साथ ही यह भी कहा की पर्यावरण को बचाना सभी की ज़िम्मेदारी है और यह काम करने के लिए ऐसे विरोध भी लोगो को करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा की सभी को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ तो लगाना ही चाहिए.
बागसेवनिया में सड़क निर्माण कार्य एक मंदिर के पीछे चल रहा है और यही पर दो बहुत पुराने पेड़ भी है. जब प्रशासन ने इन पेड़ो को काटने के निर्देश दिए तो यहां के स्थानीय लोगो ने विरोध किया. इस विरोध प्रदर्शन में छोटे बच्चे भी शामिल थे. बच्चो ने अपने हाथ में पोस्टर्स लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से गुहार लगाई की इतने पुराने पेड़ो को ना काटा जाए. मुख्यमंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए सभी लोगो की तारीफ़ की जो पेड़ को बचाने के लिए आगे आये. इसी के साथ उन्होंने यह भी कह दिया की उनके द्वारा इस सम्बंद में प्रशासन को ज़रूरी निर्देश दे दिए गए है और अब पेड़ तो वही रहेंगे पर सड़क किसी और जगह डाइवर्ट कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री के इस निर्देश के बाद एक बार फिर उनका प्रकृति के लिए प्रेम दिखा है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नियमित तौर पर रोज़ एक पेड़ लगाते है.