Loading...
अभी-अभी:

पन्ना के इतिहास में पहली बार रेत उत्खननकर्ताओं पर लगा इतना बडा जुर्माना, अब चुकाने होंगे 27 करोड़ रूपये..

image

Jan 17, 2020

गणेश विश्वकर्मा : पन्ना के अजयगढ़ क्षेत्र में निजीभूमि पर रेत के अवैध उत्खनन पर जिला प्रशासन ने अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए उत्खननकर्ताओं पर 27 करोड़ का जुर्माना लगाया है। अवैध उत्खनन के 7 मामलों पर अवैध रेत उत्खननकर्ताओ के ऊपर 27 करोड़ रुपये जुर्माने से रेत माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। जिला प्रशासन की यह कार्यवाही जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

गौरतलब है कि पन्ना जिले के अजयगढ़ क्षेत्र में केन नदी के किनारों में बड़ी जोर से कई सालों से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है। जिस पर जिला प्रशासन समय समय पर कार्यवाहियां भी करता रहता है फिर भी रेत माफिया केन नदी का सीना छलनी करने से बाज नही आ रहे हैं। बीते 2017-18 में अजयगढ़ क्षेत्र के रामनई में निजी भूमि में रेत का अवैध उत्खनन करने पर 7 प्रकरण अजयगढ़ एसडीएम के द्वारा दर्ज किये गए थे। जिसमें मामले में सुनवाई के बाद सातों प्रकरणों में अर्थदंड आरोपित किया गया है। इसके पूर्वधारा 243 (7) के तहत सभी सातों आवेदकों को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया था। आवेदकों ने नोटिस के तथ्य स्वीकार किए लेकिन कोई लिखित साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाने के कारण एसडीएम ने उन पर अर्थदंड का आदेश पारित किया। उक्त सभी 7 प्रकरणों में एसडीएम द्वारा आरआरसी तैयार कर नायब तहसीलदार वीरा को भेज कर वसूली करने का निर्देश दिया है।