Jun 4, 2024
देश में चुनाव होने के बाद आज दिन है नतीजों का. आज के दिन का इंतजार जनता के साथ सभी नेतागणों भी था. आज का दिन अपने आप में बहुत जरुरी है जब यह पता चलेगा की जनता ने क्या तय किया है. एक तरफ है बीजेपी के 400 पार का नारा और दूसरी तरफ है इंडिया गठबंधन , जोअपने सीट शेयरिंग फार्मूले के साथ बीजेपी को कड़ी टक्कर देने की बात कर रहा है. आज सारे सवालों का जवाब मिल जाएंगे और साथ में जनता ने किसके दावे को सर पर बैठाया है और किसको सर से नीचे उतारा है यह भी पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा. अब शुरुवाती रुझान भी आने लगे है जिसके साथ आज दोपहर तक यह साफ हो जाएगा की कौन नए नवेले सांसद बनने वाले है. इस बार का चुनाव कई मायने में बहुत खास है. विपक्ष इसे अपने अस्तित्व का चुनाव मान रहा है तो वहीं बीजेपी की सरकार को मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. संविधान की सुरक्षा के नाम पर विपक्ष जनता के बीच गया है तो वही बीजेपी अपने काम को लेकर आत्मविश्वास से भरी दिख रही है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सफल हुई या नहीं यह भी आज जनता के सामने रहेगा औऱ क्या मोदी ब्रांड क्या अब भी पूरी तरह जनता से जुड़ा हुआ है यह भी साफ हो जाएगा.
आज सबकी नजरे टीवी पर है और दोपहर के बाद तक यह तय हो जाएगा की जनता के मन में कौन है. शुरुवाती रुझान भी सामने आने लगे है. कही कांग्रेस आगे है तो कही बीजेपी. कई एनडीए के उम्मीदवार आगे है तो कही इंडिया गठबंधन बढ़त बनाए हुए है.