May 24, 2024
- पिछले कुछ दिनों से बैरागढ़ में लाइट जाने से लोग परेशान
- आक्रोशित लोगों ने बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंच कर विरोध किया
इतनी भीषण गर्मी के बीच अगर रात को जब आप पूरे दिन कि थकान के बाद आराम से सोना चाहे और एकदम से लाइट चली जाये तो आपको कैसा महसूस होगा. कुछ ऐसा ही हुआ है प्रदेश कि राजधानी भोपाल के पास बसे हुए बैरागढ़ में. इतनी गर्मी के बीच लाईट जाने से लोग इतने नाराज हुए कि सड़को पर उतर गये औऱ बीजली कंपनी मुर्दाबाद के नारे भी लगाने लगे.
ऐसा पिछले तीन-चार दिन से हो रहा है. गर्मी बढ़ने के साथ साथ बिजली की खपत भी बढ़ गई है. लोड बढ़ने के साथ ही बिजली कंपनी के ट्रांसफार्मर खराब होते जा रहे है. इसे सुधारने के लिए स्थानीय स्तर पर अमला पहुंचा , लेकिन खराबी ठीक नही कर पाया. जिसके बाद एचटी लाइन का अमला पहुंचा और बहुत समय लेने के बाद खराबी को ठीक कर पाया. इस दौरान गर्मी से परेशान लोग अपने घरों से बाहर ठंडक कि तलाश मे आते हुए दिखने लगे.