Jul 15, 2023
जैसा की समझा जा रहा था और आज नरेन्द्र सिंह तोमर की वापसी मध्यप्रदेश मे कुछ इस तरह हो ही गई
मंगलवार को भोपाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद बीजेपी नेता सक्रिय होते नजर आ रहे हैं. राज्य में चुनाव प्रचार की कमान के तहत केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिली है. अब नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक होंगे. तोमर के निर्देश पर ही सभी चुनाव समितियों का गठन किया जाएगा. चुनाव की तैयारी कैसे की जाए, इस पर चर्चा के लिए 15 जुलाई से 17 जुलाई तक चुनावी बैठकें होंगी. इन बैठकों में चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव और सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे. तोमर 2008 से 2013 तक प्रदेश पार्टी अध्यक्ष रहे है.
इन्हे भी मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
2018 में भी तोमर चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष थे. तोमर इस बार भी अहम भूमिका निभाने जा रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रह्लाद पटेल भी चुनावी रणनीति के लिए काम करेंगे, यात्राओं का आयोजन करेंगे और अन्य काम देखेंगे. पार्टी को चुनाव प्रचार समिति, चुनाव प्रबंधन समिति समेत अन्य समितियों की घोषणा करनी है. उन समितियों का नेतृत्व करने के लिए नेताओं के नाम भी तय कर दिए हैं.
कर्नाटक की गलतियों से सबक लें
अमित शाह ने राज्य के पार्टी नेताओं को कर्नाटक की गलतियों से सीखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में जो गलतियां हुईं, उन्हें मध्य प्रदेश में नहीं दोहराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि एमपी का चुनाव गुजरात की तर्ज पर लड़ा जाना चाहिए. भूपेन्द्र यादव गुजरात के प्रभारी थे और वह मप्र में भी अब पार्टी का चुनावी इंजन चला रहे हैं.