Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर नगर पालिका और मक्सी नगर परिषद मैं भी मतदान जारी

image

Jul 6, 2022

पहले चरण के नगरीय निकाय चुनाव के तहत आज शाजापुर नगर पालिका मैं भी मतदान हो रहा है, इसके अलावा शाजापुर जिले की मक्सी नगर परिषद मैं भी मतदान जारी है, शाजापुर में जिला प्रशासन ने कुछ जगह आदर्श मतदान केंद्र बनाए है जहां आकर्षक सजावट के साथ मतदाताओं के लिये वेटिंग रूम, पीने के पानी , वाटरप्रूफ पांडाल सहित विभिन्न सुविधाओं का ख़ास इंतजाम किया गया है,हालाकि सुबह के वक्त कुछ मतदान केंद्र पर वोटिंग की रफ़्तार धीमी दिखी, शाजापुर नगरपालिका के 29 वार्डो में 67 मतदान केंद्र बनाए गए,  शाजापुर नगरपालिका क्षेत्र में 53 हजार ज्यादा मतदाता है जो आज शहर कि सरकार को चुनेंगे,तो वही नगरपंचायत  मक्सी में भी कुल मतदाता 14 हजार से अधिक मतदाता  कुल वार्ड- 15 के लिए 19 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की गई है