Jan 24, 2023
मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने के साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में मध्यप्रदेश के नये भवन का उद्घाटन 2 फरवरी को किया जायेगा। इस कार्यक्रम में सभी मंत्री मौजूद रहेंगे।
शासन के प्रवक्ता एवं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सागर मेडिकल कॉलेज में पीजी में 85 सीटें बढ़ाने के लिए 101।46 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। नगरीय संस्थाओं में अधोसंरचना निर्माण योजनाओं के अनुमोदन हेतु योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना की अवधि दो वर्ष 2022-23 और 2023-24 होगी। इस योजना के तहत कुल 800 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। जिसमें 2022-23 के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान है। शेष 600 करोड़ रुपये का भी आज मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल ने प्रावधान किया है।
ब्याज राशि पर 2% अतिरिक्त सब्सिडी
मंत्रीमंडल के निर्णय की जानकारी देते हुए मिश्रा ने कहा कि आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन में रु। तक की बैंक ऋण राशि पर अतिरिक्त 2 प्रतिशत की प्रतिपूर्ति की जाएगी अब यह 3 प्रतिशत सरकार ने दिया था। आदिवासी छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करने के लिए निजी भागीदारी के लिए विशेष आवासीय विद्यालय, बालिका शिक्षा परिसर और मॉडल आवासीय विद्यालयों को मंजूरी दी गई है।
यह भी तय हुआ
वहीं, कैबिनेट ने प्राथमिक विद्यालय के संविदा शिक्षक के प्रयोगशाला सहायक के रूप में तबादले को मंजूरी दे दी है। इससे अनुकंपा नियुक्ति में आ रही दिक्कतें खत्म हो जाएंगी। साथ ही महत्वपूर्ण सड़कों को लेकर भी फैसले लिए गए हैं। जिसमें नर्मदापुरम में करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क स्वीकृत की गई। सिवनी में 108 करोड़ रुपये की सड़क स्वीकृत। सीहोर जिले में 121 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।
मंत्री विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे
सभी मंत्री 2 फरवरी को दिल्ली में मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी प्रभारी मंत्रियों से पांच फरवरी से प्रदेश में होने वाली विकास यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा करने को कहा है। वहीं, नगर पालिका व नगर परिषद की जीत पर बड़वानी, धार सहित शहरी मंडल चुनाव जिलों के प्रभारियों व स्थानीय मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने लोगों का आभार जताया।