Loading...
अभी-अभी:

हरियाणा में CM मोहन यादव

image

Sep 26, 2024

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को चुनाव होना है. चुनावी राज्यों हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के नेता जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। जिसको लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरियाणा के दौरे पर हैं. जहां वे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए प्रचार करेंगे. मुख्यमंत्री पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में दादरी, भिवानी और बवानी खेरा विधानसभा में जनसभा को संबोधात कर चुके हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री झारखंड पहुंचकर परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए थे. जहां उन्होनें गिरिडीह और गांडेय में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह 11 बजे दादरी विधानसभा में चरखी दादरी के राव तुला राम खेल स्टेडियम में पार्टी प्रत्याशी सुनील सांगवान के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर 3.20 बजे बवानी खेरा विधानसभा के मिलकपुर में पार्टी प्रत्याशी कपूर वाल्मीकि के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे. सीएम मोहन यादव रैलियों को संबोधित करने के अलावा विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मिलेंगे। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हरियाणा के गोहाना में एक जनसभा को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि अगर वह गलती से भी हरियाणा में सत्ता में आ गई तो उसकी अंदरूनी लड़ाई के कारण स्थिरता और विकास दांव पर लग जाएगा तथा इससे राज्य बर्बाद हो जाएगा।

 

Report By:
Author
Swaraj