Mar 2, 2023
चीन में असेंबल टैबलेट पर भड़के कांग्रेस विधायक
भोपाल. मप्र विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन आज टैबलेट पर कांग्रेस व उसके विधायकों ने नया सियासी हंगामा शुरू कर दिया है। दरअसल कल विधायकों को बजट के लिए जो टैबलेट दिए गए, उन पर अब नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह आपत्ति जताई और कहा कि चाइना में असेंबल किए गए टैबलेट हमें दिए गए हैं। जिस चीन ने गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए टैबलेट विधायकों को देने का मैं विरोध करता हूं। हमारा डेटा भी चोरी हो सकता है। सरकार को इस मामले में गंभीरता से सोचना चाहिए। राष्ट्रवाद की बातें करने वाली भाजपा का यही दोहरा चरित्र है। एक तरफ सरकार स्वदेशी अपनाने की बात करती है। नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- असेंबल मतलब अलग-अलग जगहों से पार्ट्स असेंबल कराए जाते हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा- आप चीन के टैबलेट के मामले पर वोटिंग करा लें। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत बोले- मैं कल टैबलेट लेने गया तो विपक्षी विधायकों की लाइन लगी थी। नेता प्रतिपक्ष ने गोविंद सिंह से कहा- मैंने अपना टैबलेट विधानसभा अध्यक्ष को भेंट कर दिया।
वन मंत्री बोले, तो इस्तीफा दे दूंगा
प्रश्न काल में लाखन यादव ने जब भितरवार में पिछले तीन साल में किये कार्य व राशि पर सवाल पूछा तो वन मंत्री विजय शाह से उनकी बहस भी हुई। यादव ने कहा कि मैं जानना चाहता हूं मेरे खुद के गांव में 28 लाख के काम कराने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। जितने काम कराए हैं, उनकी भोपाल स्तरीय जांच कमेटी में मुझे शामिल कर जांच करा लें। इस पर विजय शाह ने कहा-
ये काम नहीं हुए आपका ये आरोप हैं, यदि ऐसा है, तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। हालांकि हम समिति बनाकर जांच करा लेंगे। लेकिन विधायक को शामिल करने का सवाल नहीं उठता, क्योंकि मेरा विभाग है, मेरी जिम्मेदारी है।
टाइगर ने पकड़ लिया तो....
सदन में प्रश्नकाल में नारायण सिंह पट्टा ने जेसीबी से काम कराने का मामला उठाया तो वन मंत्री विजय शाह ने कहा- हमने जेसीबी से काम कराना बंद नहीं किया है, क्योंकि यदि जंगल में ज्यादा लोग गए और टाइगर किसी को पकड़ लिया तो क्या विधायक जिम्मेदारी लेंगे। इस पर जब नारायण ने फिर पूछा, कि कान्हा नेशनल पार्क के विभिन्न वन परिक्षेत्रों में जनवरी 2019 से आज तक कितनी राशि दी गई है। अन्य स्रोतों से परिक्षेत्रों को कुल कितनी राशि प्राप्त हुई है ? इस राशि से कौन-कौन से कार्य कराए गए हैं या गतिविधियों का संचालन किया गया है।
कांग्रेस बोली, दोषियों पर एक्शन लेंगे?
इधर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा, भारत में टैबलेट बनाने वाली कंपनियों को आईना दिखाने का काम भाजपा सरकार ने किया है। निवेश यात्रा बताकर पूर्व में चीन के खर्चे पर चीन जा चुके सीएम द्वारा क्या चीन निर्मित यह टैबलेट प्रदेश के व्यापार को बौना कर चीन के व्यापार / निवेश को प्रोत्साहित करने का प्रयास है? एक तरफ चीन भारत की सीमा पर घुसपैठ कर सैनिकों के साथ हाथापाई कर उन्हें जख्मी कर रहा है, वहीं केंद्र सरकार उन खबरों को सार्वजनिक करने में परहेज करती है और मप्र सरकार चीन का व्यापार बढ़ाने के लिए आतुर क्यों ?
पेंच नेशनल पार्क की आय पर मांगा हिसाब
वहीं अर्जुन सिंह काकोडिया ने पेंच नेशनल पार्क से पिछले साल से आय का सवाल पूछा और जानना चाहा कि इस आय का कितना हिस्सा स्थानीय लोगों के
विकास में खर्च हुआ। इसके जवाब में वन मंत्री ने कहा- स्थानीय निधि की आय में से 30 प्रतिशत राशि स्थानीय लोगों के विकास और पार्क मैनेजमेंट में खर्च की जाती है। 15 स्थानीय लड़कियों को ट्रेनिंग दी है। सभी होटलों में काम कर रहीं हैं। इस पर विधायक फिर बोले- आपने जो आंकड़े दिए वो क्या मेरे साथ मजाक कर रहे हैं। आप कह रहे हैं कि जंगल में आदमी नहीं भेज सकते, इसलिए जेसीबी से काम करा रहे हैं। पर्यटक भी तो जंगल में जाते हैं। हालांकि हंगामा बढ़ता देख अध्यक्ष ने टोका। इसके बाद वन मंत्री जैसे ही जवाब देने लगे, विधायक काकोड़िया ने कहा- क्या यहां मजाक चल रहा है।








