Loading...
अभी-अभी:

फर्जी आईडी बनाकर तीन युवकों से 10 लाख की ठगी

image

Mar 2, 2023

छत्तीसगढ़ के जशपुर में ठगी का ऐसा मामला सामने आया है... जिसके बाद पुलिस भी हैरान है... एक युवक ने लड़की की फर्जी आईडी बनाकर तीन युवकों से करीब 10 लाख रुपये की ठगी की... दरअसल युवक ने लड़की की फेसबुक आईडी बनाकर दूसरे युवकों को अपने प्रेम जाल में फंसाया... युवक उसके जाल में इस कदर फंस चुके थे कि बात शादी तक पहुंच गई... यहां तक कि इस फर्जी आईडी के जरिए युवक ने तीन युवकों को लाखों की चपत भी लगा दी... युवक फोन पे गूगल पे के जरिए खाते में पैसे डलवाता रहा... इस तरह उसने लोगों को करीब 10 लाख तक की चपत लगाई... जब पुलिस इस शातिर युवक तक पहुंची तो उसने अपने सारे गुनाह कबूल किए.... पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है....

कहीं आप भी तो नहीं पड़ गए ड्रीम गर्ल के चक्कर में, सोशल मीडिया पर करती थी ऐसे कारनामें

फर्जी प्रेमिका की असली कहानी 
युवक ने बनाई लड़की के नाम से फर्जी ID
फेसबुक के जरिए लड़की बनकर युवकों को फंसाया
3 युवकों को लगाया करीब 10 लाख का चूना
आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है, यहाँ एक युवक फेसबुक पर युवती के नाम से फर्जी आईडी बनाकर अलग अलग लोगों से 10 लाख रुपये की ठगी कर ली है । पीड़ित ने थाने में प्राथमिक दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है । दरअसल पूरा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार थाने का हैं जहां एक कृष्णा चौहान नाम का युवक ठगी करने का अनोखा तरीका अपनाया है, जिसमे युवक ही युवती बनकर सोशल मीडिया में लड़की की फेक आईडी पर मित्र बनाकर बात करता था और उन्हें अपने प्यार में फंसा लिया और उनसे लाखो रुपयों की ठगी कर लिया है रुपयों की ठगी भी कभी लकड़ी का भाई बनकर तो कभी रिश्तेदार बनकर अपने खातों में तो कभी अपने पहचान वालों के खातों में रूपये ट्रांसफर कराया करता था ,इस फर्जी प्रेमिका का प्रेम में दो प्रेमी युवक बुरी तरह इस कदर फसे की बात शादी करने तक आ गई और फर्जी युवती को रुपयों की जरूरत पड़ने पर उन्हें रूपये भी इन दोनो युवक ने लाखों रूपये दे दिया इस फर्जी प्रेमिका का पीछे कई लोग फसे उन्हें भी फर्जी प्रेम का  रूपये देकर चुकाना पड़ा है जब इस फर्जी प्रेमिका बना युवक पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है 

आपको बता दे की फसाबहार पुलिस ने कृष्णा चौहान नामक युवक को हिरासत में लिया है जो सोशल मीडिया में लड़की बनकर युवकों को अपने प्रेम के जाल में फंसाता था और उनसे रुपए ऐंठता था,

पुलिस के हिरासत में आए फरेबी युवक ने खुद स्वीकार किया है कि उसने पूरे इलाके से 8 से 10 लाख रुपयों का ठगी कर चुका है, और कई युवक इसके जाल में फंस चुके है। आज जब इस बात की पोल खुली तो ठगी के शिकार होने वालों की थाने में भीड़ लग गई । 

ठगी के शिकार होने वाले यह दोनो युवक पेशे से शिक्षक है जिनसे लाखो रुपयों की ठगी हुआ है इन दोनो शिक्षको ने बताया कि युवक फेसबुक में लड़की के नाम से ID बनाकर पहले मोहब्बत का फंदा डालती थी और बाद में शादी का झांसा देकर उनसे रुपए लेती थी। आरोपी ने खुद ही कबूल किया है कि उसने अभी तक 3 लोगो को ही शिकार बनाया है और ठगी की रकम अमूमन  8 से 10 लाख रुपए है  
इधर ठग युवक ने सारा लेन देन फोन पे ,गूगल पे और एकाउंट के जरिए लिया है युवक ने पैसे लेकर कुछ पैसे से अपना घर बना लिया और कुछ पैसे खर्च होना बताया फिलहाल पुलिस ने युवक के विरूद्ध आईपीसी धारा 420, 66डी,और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज जेल भेज दिया है