Loading...
अभी-अभी:

खंडवा में पति की मौत के बाद पीड़ित पत्नी ने भी मौत को गले लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली...

image

Jul 12, 2022

खंडवा में पति की मौत के बाद पीड़ित पत्नी ने भी मौत को गले लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामला खंडवा जिले के पंधाना थाना स्थित ग्राम आरूद का है, जहां कुछ पूर्व में बिजली गिरने से पति की मौत हो गई और दुःख का पहाड़ पत्नी पर टूट पड़ा पति के दुःख में 36 वर्षीय पत्नी ने फांसी के फंदे पर झूलकर खिड़खुशी कर ली। घटना को लेकर पंधाना थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पंधाना के ग्राम आरुद के केवलराम पटेल की 11 जून 2022 को दो मजदूरों के साथ खेत पर अरबी की फसल खुदवा रहे थे। इसी दौरान बिजली गिरी और उनको की मौत हो गई। केवलराम की पत्नी ऊषाबाई (36) को पति की मौत का गहरा सदमा लगा।  शनिवार रात घर में जब सब लोग सो रहे थे। इसी दौरान ऊषाबाई ने फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है....