Loading...
अभी-अभी:

धरमपुरी के विधायक कर रहे हैं धरना बोले- मैं डैम में हुआ घोटाला..

Sep 30, 2022

धरमपुरी विधानसभा में कारम डैम में 304 करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। डैम के इलाके से आदिवासी भाइयों को जंगल में पटक दिया गया। फसलें बर्बाद हो गईं। घर टूट गए। मवेशी मर गए। इन्हीं बातों को लेकर मैं बुधवार को विधानसभा जा रहा था। उस समय पुलिस वालों ने मुझे रोका। गेट पर झूमा-झटकी की। विधानसभा में बात नहीं सुनी गई तो दूसरे दिन गुरुवार को फिर आसंदी से हाथ जोड़कर बार-बार एक घंटे तक निवेदन करता रहा, लेकिन नहीं सुना गया।