Oct 21, 2024
Sheopur: मध्यप्रदेश का कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) जो अब चीतों का नया घर बन चुका है. विदेश से आये इन चीतों ने भी भारत की इस जमीन को अपना लिया है. यहीं कारण है की अब कूनो नेशनल पार्क से जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. एक बार फिर कूनो नेशनल पार्क में शावकों का जन्म होने वाला है. इस बात से वाईल्ड लाइफ लवर्स (Wild life lovers) तो खुश है ही साथ ही साथ ये भारत में चीतों की पुनर्स्थापना के प्रोजेक्ट को भी नई गति देने वाला है.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शेयर किया गर्भवती मादा चीता का फोटो
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने अपने फेसबुक पेज पर एक तस्वीर शेयर की. ये फोटो है कूनो नेशनल पार्क से एक मादा चीता की जो गर्भवती है. जानकारी की माने तो 5-6 दिन के अंदर ही मादा चीता वीरा शावकों को जन्म देने वाली है. मुख्यमंत्री ने फोटो शेयर करते हुए कहा की "यह खबर 'चीता प्रोजेक्ट' की बड़ी उपलब्धि का प्रतीक है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में शुरू किया गया ये प्रोजेक्ट पारिस्थितिक संतुलन को निरन्तर बेहतर बनाने वाला सिद्ध हो रहा है".
पहले भी शावक जन्म ले चुके है
कूनो में पहले भी शावकों का जन्म हो चुका है. गामीनी और आशा नाम की मादा चीता ने कूनो में शावकों को जन्म दिया था. इसके बाद अब मादा चीता वीरा भी शावकों को जन्म देने जा रही है. शावकों के जन्म से भारत में चीतों की संख्या भी बढ़ेगी और पर्यटक भी कूनो नेशनल पार्क को लेकर और उत्सुक दिखेंगे. विदेशी चीतों से आने वाली ये भारतीय चीतों की पीढ़ी होगी.