Oct 21, 2024
Maharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति में उम्मीदवारों की घोषणा को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी ने रविवार (20 अक्टूबर) को अपने 99 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. कई सीटें ऐसी हैं जहां पिछली बार शिवसेना ने चुनाव लड़ा था. इस बार ये सीटें एकनाथ शिंदे की शिवसेना को देनी पड़ीं.
बीजेपी की ओर से जारी की गई सूची में वे पांच सीटें शामिल हैं, जिन पर शिवसेना वर्षों से चुनाव लड़ रही है. अब अगर शिवसेना यूबीटी अपने उम्मीदवार उतारती है तो सीधा मुकाबला बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट के बीच होगा.
इन पांचों सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे
बीजेपी ने शिवसेना की पांच विधानसभा सीटों धुले शहर, देवली, अचलपुर, नालासोपारा, उरण पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 2019 में धुले शहर से शिवसेना के हिलाल माली उम्मीदवार थे, जबकि इस बार बीजेपी ने इस सीट से अनुप अग्रवाल को मैदान में उतारा है. सुनीता फिस्के अचलपुर से शिवसेना की उम्मीदवार थीं, जबकि अब बीजेपी ने अतुल तायडे को मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी ने देवाली 2024 सीट से राजेश बकाने को मैदान में उतारा है.
नालासोपारा विधानसभा सीट 2019 में शिवसेना के प्रदीप शर्मा उम्मीदवार थे, जबकि इस बार बीजेपी के राजन नाइक यहां से चुनाव लड़ेंगे. 2019 में उरण सीट पर शिवसेना के मनोहर भोईर उम्मीदवार थे, जिसमें अब बीजेपी ने महेश बाल्दी को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. दिलचस्प बात यह है कि भले ही नालासोपारा में कोई बीजेपी विधायक या बीजेपी समर्थित निर्दलीय विधायक नहीं चुना गया, लेकिन बीजेपी ने इस निर्वाचन क्षेत्र में अपना उम्मीदवार खड़ा किया है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन में अभी तक सिर्फ बीजेपी ने ही अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है. जिसमें एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के उम्मीदवारों की सूची अभी घोषित नहीं की गई है.