Sep 10, 2024
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कामकाजी लाड़ली बहनों को 2000 से 5000 रुपये तक देने की योजना बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों को 1,250 रुपये की मासिक किस्त इलेक्ट्रॉनिक रूप से हस्तांतरित की.
मप्र सरकार की प्रमुख योजना लाड़ली बहना प्रदेश में जारी रहेगी और कामकाजी लाड़ली बहना के लिए नई योजना लाने का प्रयास किया जा रहा है, यह बात सोमवार को बीना में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कामकाजी लाडली बहनों को 2000 से 5000 रुपए तक देने की योजना बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने योजना के लाभार्थियों को 1,250 रुपए की मासिक किस्त ट्रांसफर की. इस अवसर पर कुल 1,574 करोड़ रुपए लाभार्थियों को ट्रांसफर किए गए. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 332.43 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड विकास के मामले में पंजाब और हरियाणा को पीछे छोड़ने वाला है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड को केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना की सौगात दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार एयर कार्गो को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दे रही है, जिससे दुनिया के साथ राज्य का व्यापार बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अब विकास का कारवां मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाला है. किसानों से अपनी कृषि भूमि न बेचने का आग्रह करते हुए यादव ने कहा कि राज्य में खेती के तौर-तरीकों में आमूलचूल परिवर्तन आने वाला है. हाल ही में स्वीकृत इंदौर-मनमाड (महाराष्ट्र) रेल लाइन के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पूरा होने पर मध्य प्रदेश के निमाड़ और मालवा क्षेत्रों से ही नहीं, बल्कि चंबल क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों से भी माल की सीधी डिलीवरी के लिए बंदरगाहों तक नेटवर्क तैयार हो जाएगा. उन्होंने बीना के पास स्थित एरन में एरन उत्सव मनाने की भी घोषणा की.