Oct 17, 2024
Nirmila Sapre News: मई के महीने में धूम-धाम से बीजेपी में शामिल होने वाली कांग्रेस की बीना से विधायक निर्मला सप्रे (Nirmila Sapre) को लेकर अब असमंजस की स्थिति बन गई है. ऐसा इसिलिए है क्योंकि प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को पत्र लिखकर दलबदल कानून के तहत कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता को रद्द करने की बात कही थी.
निर्मला सप्रे के जवाब से सब ही हैरान है
जब इसे लेकर निर्मला सप्रे से जवाब मांगा गया तब उन्होने कहा की "मैंने बीजेपी को ऑफिशियली ज्वाइन नहीं किया है". उन्होने अपने विधायक पद से इस्तीफा देने से भी मना कर दिया है. उनका कहना है की ऐसा कोई सबूत नहीं है की उन्होने दल बदल किया है. उनके इस जवाब से हर कोई हैरत में है. ऐसा इसिलिए है क्योंकि मई 2024 में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में निर्मला सप्रे ने बीजेपी को सब के सामने ज्वाइन किया था. इसके बाद से ही लगातार वो बीजेपी के कार्यक्रमों में भी एक्टिव रही और पूरे लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी का प्रचार किया. निर्मला सप्रे के इस जवाब से ऐसा लगा की उनको इस्तीफा नहीं देना है और उपचुनाव का सामना भी नहीं करना है. शायद उन्हे ये एहसास है की अगर वो इस्तीफा देकर उपचुनाव लड़ती है तो उन्हे हार का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा भी माना जा रहा है की जिन शर्तो के साथ निर्मला सप्रे ने बीजेपी को ज्वाइन किया था उन शर्तो को पूरा नहीं किया गया. जिसमें बीना को जिला बनाना सबसे प्रमुख शर्त थी. ऐसे में अगर निर्मला सप्रे अब इस्तीफा देती है तो उन्हे दोबारा चुनाव लड़ना पड़ेगा. चूंकी शर्ते पूरी ही नहीं हुई तो निर्मला को ये डर हो सकता है की वो चुनाव हार जाएगी.
अब क्या करेंगी निर्मला सप्रे ?
बीजेपी को ज्वाइन करने के बाद से ही सबको लगा की अब इस्तीफा देने के बाद निर्मला सप्रे भी जल्द ही विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. निर्मला सप्रे ने अपने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया. आज तक भी निर्मला सप्रे कांग्रेस के टिकट पर जीती विधायक है. अब विधानसभा अध्यक्ष के सवाल पर सप्रे ने कह दिया है की उन्होने कभी बीजेपी ऑफिशियली ज्वाइन ही नहीं की है. ऐसे में अब सवाल ये है की निर्मला सप्रे क्या करेंगी. कांग्रेस वो पहले ही छोड़ चुकी है और अब बीजेपी को ज्वाइन करने से भी इंकार कर रही है.