Loading...
अभी-अभी:

वीडी को लेकर उड़े शिवराज, भोपाल से दिल्ली तक संकेत 

image

Jan 28, 2023

भोपाल। राज्य में सत्तारूढ भाजपा में कार्यसमिति की बैठक के बाद सत्ता व संगठन में 'अधिकतम तालमेल' बनाने व दर्शाने के फार्मूले पर अमल की शुरूआत होती नजर आ रही है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के साथ उज्जैन की उड़ान भरी तो उनके कंधे पर हाथ रखकर नर्मदा जयंती का संदेश भी दिया।

यह भी संयोग है कि बीती रात दिल्ली में जब भाजपा की केंद्रीयचुनाव समिति चुनावी राज्यों में जीत का गणित हल करने बैठी तो इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच भी ‘गुलाब की राज्यों के व के फूल' चित्र सामने आये है आये हैं। भाजपा या चुनावी थामे में जीत के साथ लोकसभा चुनाव में अपने लिये माहौल तैयार करने में जुटी है। इधर मप्र में फिलहाल तो वीडी शर्मा के कार्यकाल के जारी रहने के आसार पुख्ता होने के बाद सियासी तस्वीरो में बदलाव नजर आने लगा है।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रभारियों के बीच मंथन में तालमेल की जरूरत साफ उभरी है ताकि कार्यकर्ताओं में किसी तरह का असमंजस न रहे। सूत्रों का कहना है कि कैबिनेट मे फेरबदल का मामला अगले महीने के पहले पखवाडे में हल किया जाएगा। इसके लिये संगठन की राय पर र भी कुछ मंत्रियों के 'तबादले' और र कुछ नये चेहरे कों आमद हो सकती है। बाकी के नाम ए शिवराज ने केंद्रीय नेताओं की सहमति से काफी हद तक तय व हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन के विक्रम कीर्ति मंदिर स्थित सोशल मीडिया कान्क्लेव में शामिल हुए। उनके साथ अध्यक्ष में विष्णु दत्त शर्मा, मुरलीधर राव, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद रहे। शिवराज ने कहा कि प्रदेश के सभी प्राचीन एवं धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार की शुरुआत की गई। हमारे सभी धार्मिक स्थल अपने पुराने वैभव के साथ दमक रहे हैं।