Loading...
अभी-अभी:

सुखोई व मिराज ने ग्वालियर एयरबेस से भरी थी उड़ान, एक मुरैना दूसरा राजस्थान में गिरा

image

Jan 28, 2023

वायुसेना के दो लडाकू विमान हवा में टकराए

ग्वालियर, आज सुबह हवा में एक बड़ा हादसा हुआ है। इसमें एयरफोर्स के दो फाइटर प्लेन सुखोई-30 और मिराज 2000 एयरक्रॉफ्ट आपस में टकराकर क्रैश हो गए। खबरों के मुताबिक टकराने के बाद दोनों लड़ाकू विमानों के दो अलग-अलग जगहों पर गिरने की आशंका है। एक मप्र के मुरैना पहाड़गढ़ ढ़ में और दूसरे के राजस्थान के भरतपुर पिंगोरा में गिरने की बात कही जा रही है। बताया है और रहा है कि सुखोई मुरैना में गिरा है भरतपुर में मिराज। हादसे में क्रैश हुए दोनों फायटर जेट ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। बताया जाता है कि मुरैना में गिरे विमान में पायलट समेत दो लोग सवार थे। हादसे के बाद दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया है। 

तीन में से दो पायलट को बचाया

एसपी आशुतोष बागरी का कथन सामने आया है जिसमें कहा है कि 'ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन वायुसेना के दो विमानों के टेक ऑफ करने की जानकारी मिली थी। इनमें
पहाड़गढ़ में क्रैश हुआ है। वहीं, दूसरे विमान के मानपुर के पास होने की जानकारी है। हम दूसरे विमान की सचिंग कर रहे हैं।' जबकि मुरैना कलेक्टर अंकि अस्थाना का दावा नमें से दो पायलट को बचा लिया गया है। उधर रिपोर्ट्स के मुताबिक भरतपुर के डीएसपी ने कहा है कि सुबह 10 से सवा 10 बजे के करीब प्लेन क्रैश होने की सूचना मिली थी। मौके पर आने पर 'चला कि यह एयर फोर्स का फाइटर जेट है। अभी तक इसके पायलट के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पाई है।' पहाड़गढ़ के जंगल में विमान क्रैश हो गया तो विमान के कैश होते ही आसपास के लोगों मौके पर पहुंच गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही पहाड़गढ़ पुलिस स और वायु सेना के जवान भी मौके पर आ चुके हैं। करीब 200 मीटर तक वायु सेना के जवानों ने विमान के मलबे की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़गढ़ के मंदिर के जंगल के पास बहुत तेज धमाके के साथ एक विमान क्रैश हुआ । धमाका इतना तेज था कि लोगों का कहना है कि घर के दरवाजों की खिड़कियां हिल गई। विमान क्रैश होते समय गांव के लोगों ने पैराशूट की मदद से उतरते हुए देखा गया है।

शिवराज का ट्वीट.... दुखद हादसा
इस घटना को लेकर सुबह मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि मुरैना के कोलारस के पास वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर अत्यंत दुखद है। मैंने स्थानीय प्रशासन को त्वरित बचाव एवं राहत कार्य में वायुसेना के सहयोग के निर्देश दिए हैं। विमानों के पायलट के सुरक्षित होने की ईश्वर से कामना करता हूँ।