Loading...
अभी-अभी:

बदनाम बस्ती की बदल रही तस्वीर, सामाजिक चेतना समिति की अनूठी पहल!

image

Feb 17, 2018

नीमच। आपको बता दें कि नीमच में बांछड़ा समुदाय के गांव अब तक केवल देहव्यापार की मंडियों के नाम से कुख्यात थे। मगर अब धीरे धीरे यहां की तस्वीर में बदलाव आ रहा है। अब इनके प्रति सामाजिक नजरिया भी बदल रहा है।

हालांकि देहव्यापार पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है लेकिन इन परिवारों के युवक-युवतियों ने परंपरा के नाम पर चल रही देहव्यापार की रूढ़ी से किनारा करना शुरू किया है। अब तक इन क्षेत्रों में जब भी पुलिस पहुंचती थी तो यहां महिलाएं भाग खड़ी होती थी मगर शनिवार को यहां एक अलग ही माहौल देखा गया बांछडा समुदाय की महिलाओं ने पुलिस अधिकारीयों का स्वागत किया।

बता दें कि स्वराज एक्सप्रेस पर महिलाओं के देह व्यापार को लेकर बदनाम की बस्ती कार्यक्रम के बाद तात्कालिक एसपी मनोज सिंह एएसपी राकेश सगर ने इन महिलाओं को रोजगार से जोडने के प्रयास किया था और उसके बाद से इन क्षेत्रों में पुलिस विभाग के द्वारा आयोजन कर जागरूक किया जा रहा है।

इसी के चलते नीमच पुलिस विभाग व चेतना ग्रुप के द्वारा बांछडा समाज की महिलाओं के लिए जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान उनके साथ हो रहे शोषण गुड टच और बेड टच, अपराधियों से कैसे बचा जा सके एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बताया तो बांछड़ा समाज की कई महिलाओं ने इस धंधे से दूर रहकर अन्य कार्य करने की बात कही इस दौरान दो महिलाओं ने अब इस धंधे को नही करने की बात कही साथ ही कहा की हमारा जीवन खराब हुआ है अब हमारी आगे की पीढी व बच्चों का जीवन खराब नहीं होने देंगे। 

वहीं कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाओं ने एएसपी से गुहार लगाई और कहा की जो महिलाए देह व्यापार से जुड़ी नहीं है उन महिलाओं को भी पुलिस जबरदस्ती उठा ले जाती हैं और पास्को एक्ट लगाती है हम ये धंधा नहीं करते हैं हाईवे पर रहने वाले इस धंधे से जुड़े हुए हैं।