Loading...
अभी-अभी:

"उनके बाप का तो नहीं खा रहे हम"...मुख्यमंत्री मोहन यादव के "जो यहां का खाता है" वाले बयान पर औवेसी की भी प्रतिक्रिया आ गई..

image

Aug 28, 2024

भारत में असमान धन वितरण का सवाल उठाते हुए ओवैसी ने सीएम यादव से पूछा कि वे बताएं कि कैसे केवल 5% आबादी के पास देश की लगभग 60% संपत्ति है.

सावधान , जो यहां का खाता है और कही और का बजाता है. ये नहीं चलेगा. यह बयान है मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का. मुख्यमंत्री ने यह बयान एक कार्यक्रम में दिया था. यह कार्यक्रम जन्माष्टमी के मौके पर चंदेरी में रखा गया था.

अब उनके इस बयान पर AIMIM के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. ओवैसी ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के बयान पर कहा है की “उनके बाप का तो नहीं खाते ना हम”

क्या कुछ कहा ओवैसी ने

हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने कहा की उनके बाप का तो नहीं खाते हम. ओवैसी ने मुख्यमंत्री ने सवाल पूछा की वो ये बताये की देश की 5% जनसंख्या को ही क्यों 60%  देश की दौलत मिल रही है. संविधान का नियम है की समान रुप से सभी को प्रॉपर्टी मिले. ओवैसी ने आरोप लगाया की बीजेपी सिर्फ कछ ही  इंडस्ट्रियलिस्ट को बढ़ावा दे रही है. ओवैसी ने कहा की यह देश सबका है और मुख्यमंत्री अपनी जेब से किसी को नहीं खिला रहे है. कोई एहसान नहीं कर रहे है.

Report By:
Devashish Upadhyay.