Oct 18, 2024
Weather Report : प्रदेश से मानसून जा रहा है. इस बार मानसून ने अपना काम भी भरपूर किया. बरखा से पूरे प्रदेश को खूब भिगोया. प्रदेश के भिगने के बाद अब बारी है ठंड के मौसम की. अक्टूबर का महीना भी आधा गुजर गया है और अब ठंड ने भी दस्तक दे ही दी है. शाम के वक्त हल्की ठंडी हवा महसूस होने लगी है. प्रदेश के बहुत से जिलों में पारा 19 डिग्री से कम हो गया है. सुबह के वक्त भी थोड़ा कोहरा दिखने लगा है. मौसम विभाग की बात को मानें तो प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद से ठंड में इज़ाफा देखने को मिलेगा. इसका ये मतलब है की दिपावली आते-आते प्रदेश में ठंड भी बढ़ जाएगी. फिलहाल ठंड के शुरुवाती दिन आ गये है. लो प्रेशर एरिया के चलते मौैसम ने अपना मिज़ाज बदल लिया है.