Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड में बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटे में सामने आए 310 नए मामले

image

Aug 5, 2022

उत्तराखंड में कोरोना से संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 310 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 334 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, देहरादून के महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 1700 के पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमण दर 11.17 प्रतिशत रही है। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1748 के पार पहुंच चुकी है। राजधानी देहरादून में एक दिन में सबसे अधिक मामले सामने आए है। नैनीताल में संक्रमितों की संख्या 249 और हरिद्वार में 174 तक हो चुकी है।

93 हजार से ज्यादा लोग दे चुके हैं कोरोना को मात
इधर, बाकी जिलों से कोरोना के 2998 सैंपल जांच को भेजे गए हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत से प्रदेश में कोरोना के 99092 मामले आए हैं। इनमें से 93528 (94.39 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं अब तक प्रदेश में कोरोना से इस साल 298 मरीजों की मौत हो चुकी है।

हरिद्वार जेल में कोरोना जांच में तेजी लाने की उठ रही मांग
हरिद्वार जेल के डॉ आर राजेश कुमार ने बताया कि जेल में कैदियों के संक्रमित होने की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिसके चलते उन्होंने सरकार से जेल में चल रही कोरोना जांच में तेजी लाने का अनुरोध किया है।