Loading...
अभी-अभी:

कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मौजूदा सांसद का कटा पत्ता, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

image

Apr 6, 2024

लोकसभा चुनाव 2024: जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव 2024 नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक पार्टियां एक के बाद एक उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर रही हैं। पहले कांग्रेस ने गुजरात से तीन उम्मीदवारों का ऐलान किया था, अब आज फिर नई लिस्ट का ऐलान किया है. सूची की घोषणा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की है और उनकी अध्यक्षता में हुई 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में इन उम्मीदवारों के नाम तय किये गये हैं.

कांग्रेस ने छह और नामों की घोषणा की

कांग्रेस की ओर से आज छह और नामों का ऐलान किया गया है. घोषित नए नामों की सूची में पार्टी ने उत्तरी गोवा से रमाकांत खलप और दक्षिणी गोवा से कैप्टन विरियाटो फर्नांडिस को टिकट दिया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश की तीन सीटों और दादरा एवं नगर हवेली सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू), ग्वालियर से प्रवीण पाठक और खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया है। पार्टी ने दादरा और नगर हवेली से अजीत रामजीभाई महल को मैदान में उतारा है। इस सूची में गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा का टिकट काट दिया गया है.

इससे पहले कांग्रेस ने गुजरात की तीन सीटों सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और वडोदरा सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की थी. जिसमें सुरेंद्रनगर से ऋत्विक मकवाणा, जूनागढ़ से हीराभाई जोतवा, वडोदरा से जसपाल सिंह पढियार को टिकट दिया गया है। बता दें कि कांग्रेस ने राज्य की 26 सीटों में से 22 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है, जबकि मेहसाणा, अहमदाबाद पूर्व, नवसारी और राजकोट के लिए नामों की घोषणा होनी बाकी है।

Report By:
Author
ASHI SHARMA