Loading...
अभी-अभी:

Exit Polls: प्रशांत किशोर ने चुनावी विशेषज्ञों से कह दी ऐसी बात जो शायद उन्हे पसंद नहीं आये

image

Jun 2, 2024

 चुनाव की रणनितियां बनाते-बनाते अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले वरिष्ट चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने सोशल मिडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा है “अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना कीमती वक्त खाली बैठे फर्जी पत्रकार , बड़बोले नेताओं और सोशल मीडिया के स्वयंभू विशेषज्ञों की फिजूल की बातों पर बर्बाद ना करे”

प्रशांत किशोर इस वक्त अपने द्वारा बिहार में निकाली जा रही जन सुराज यात्रा में व्यस्त है. उनके इस बयान से वो लोग खासे नाराज होने वाले है जिन्होने चुनावी एग्जिट पोल पर काम किया है.

 

पत्रकारों से विवाद की वजह से भी चर्चा में आये थे प्रशांत किशोर

पीछले कुछ दिनों में प्रशांत किशोर पत्रकारों से विवाद होने की वजह से चर्चा में रहे थे. यह जब हुआ था तब प्रशांत किशोर के चुनावी अनुमानों पर पत्रकार ने उनसे सवाल किया था और उसे गलत भी ठहरा दिया था. जिससे वो खासे नाराज हुए थे. उनकी हाली में की गई पोस्ट से तो ऐसा ही लगता है की अब तक उनकी नाराजगी शायद दूर नही हुई है.

 

Report By:
Devashish Upadhyay.