Loading...
अभी-अभी:

हरिद्वार में बनेगा इंटरनेशनल स्टेडियम

image

Jan 4, 2024

हरिद्वार में भी आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो सकेंगे। यहां के मौजूदा भल्ला स्टेडियम की क्षमता बढ़ाकर इसे इंटरनेशनल मानकों के तहत विकसित किया जा रहा है। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है। योजना के पहले चरण में मैदान और पिच को तैयार किया जा रहा है और उसके बाद 40 से 50 हजार की ऑडियंस के बैठने के लिए स्थान बनाए जाएंगे। निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करने पहुंचे एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि हरिद्वार में खेल प्रतिभाओं को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल का प्रशिक्षण मिल सके, इसके साथ ही हरिद्वार में बड़े मैच हो सके इस उद्देश्य से स्टेडियम का विस्तार किया जा रहा है।  उम्मीद है कि आने वाले समय में स्टेडियम का फायदा खेलों के विकास और खिलाड़ियों को मिल सकेगा।