Jun 28, 2023
मुंबई के वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का बदला नाम रखा गया वीर सावरकर सेतु
महाराष्ट्र में, वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकर वीर सावरकर सेतु कर दिया गया है, जबकि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का भी नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सेतु कर दिया गया है। नाम बदलने का फैसला पिछले महीने लिया गया था.
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई के वर्सोवा-बांद्रा सी लिंक का नाम बदलकर वीर सावरकर सेतु कर दिया है. इसके साथ ही मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का भी नाम बदल दिया गया है और अब इसे अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति सेतु के नाम से जाना जाएगा। आज राज्य कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में फैसला लिया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले महीने सावरकर के जन्मदिन पर घोषणा की थी कि बांद्रा-वर्सोवा समुद्री लिंक का नाम हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के नाम पर रखा जाएगा। शिंदे ने यह भी कहा कि केंद्रीय वीरता पुरस्कार की तरह राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार का नाम भी स्वतंत्रता नायक सावरकर के नाम पर रखा जाएगा.
शिंदे कैबिनेट की बैठक में महाराष्ट्र राज्य में 700 स्थानों पर बालासाहेब ठाकरे क्लीनिक शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इस कैबिनेट बैठक में भामा-असखेड परियोजना की नहरों को रद्द करने का भी फैसला लिया गया है. इससे तीन तालुका के किसानों को लाभ मिलेगा। सीएम शिंदे ने ट्वीट कर कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी है.
इसके अलावा महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना और आयुष्मान प्रधानमंत्री आरोग्य योजना को संयुक्त रूप से लागू किया जाएगा। 2 करोड़ हेल्थ कार्ड बांटे जाएंगे, जिसके तहत 5 लाख का हेल्थ कवर मिलेगा. संजय गांधी निराधार योजना और श्रवण बाल योजना की राशि 1000 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दी गई है.
इसके साथ ही छत्रपति संभाजीनगर में मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। इसके लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. जालना से जलगांव तक नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन के लिए रु. 3552 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. राज्य में 9 स्थानों पर नये सरकारी डिग्री कॉलेज स्थापित करने के लिए 4365 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किये गये हैं.