Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर के 14 दलों के साथ मीटिंग आज, कई अहम चर्चा की संभावना

image

Jun 23, 2021

जम्मू-कश्मीर कें नेताओं से आज पीएम मोदी की मीटिंग होगी। धारा 370 हटने के बाद यह प्रधानमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के 14 दलों के नेताओं की पहली बैठक होगी। यह मीटिंग राजनीतिक गतिरोध खत्म करने की पहल मानी जा रही है। माना जा रहा है कि केन्द्र-शासित प्रदेश में चुनाव कराने से लेकर पूर्ण राज्य का दर्जा तक पर चर्चा होगी।

पीएम मोदी ने भेजा था मीटिंग के लिए न्योता

करीब दो साल बाद पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 14 दलों की बैठक बुलाई है। मीटिंग में भाग लें या न लें यह निर्णय दो दिन पहले गुपकार बैठक में लिया गया। पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला के नेतृत्व में प्रमुख राजनीतिक दलों की बैठक में यह निर्णय लिया कि पीएम के न्योते पर सभी जाएंगे।

2019 में खत्म हो गया था जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा

5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा खत्म हो गया था। राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख। राजनीतिक अस्थिरता न पैदा हो इसके लिए प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं को नजरबंद कर दिया गया था।