Jun 23, 2021
मनोरंजन जगत। बॉलीवुड की जानी मानी मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने जबरदस्त अभिनय के लिए पूरी इंडस्ट्री में लोकप्रिय हैं। बता दें कि, कंगना रनौत बहुत जल्द ही हमें भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में दिखाई देगी। कंगना बीते कई वर्षों से इस किरादर को निभाना चाहती थीं।
इंदिरा गांधी के लुक में कंगना ने शेयर की तस्वीर
कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी एक छोटी सी झलक भी दिखाई है। अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया पर स्टोरी को पोस्ट किया है। जो अब वायरल हो रही है। कंगना ने इस स्टोरी में बताया है कि वो अब अपनी नई मूवी की तैयारी को आरम्भ कर रही हैं।
इस फिल्म में होगा जबरदस्त सियासी ड्रामा
उन्होंने लिखा है कि वो इंदिरा गांधी के लुक के लिए अपना बॉडी स्कैन करवा रही हैं। कंगना ने अपनी इस मूवी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो बेहद शीघ्र इंदिरा गांधी के रोल में दिखाई देगी। मगर ये मूवी उनकी बायोपिक नहीं होगी, ये एक ग्रैंड पीरियड ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें सियासत को लेकर बहुत ड्रामा होगा, जिसपर बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया था कि इस मूवी को देखते हुए मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को समझने में सरलता होगी।