Loading...
अभी-अभी:

कार्यकाल खत्म होने से पहले ही UPSC चेयरमैन मनोज सोनी का इस्तीफा !

image

Jul 20, 2024

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी ने कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे दिया है, जिसे लेकर कई तरह की बहस शुरू हो गई है. उन्होंने पद छोड़ते हुए कहा कि मैं अपने निजी कारणों से यह पद छोड़ रहा हूं. गौरतलब है कि मनोज सोनी का कार्यकाल अभी 5 साल बाकी था. 2017 में वह यूपीएससी के सदस्य बने और 16 मई 2023 को उन्हें यूपीएससी के अध्यक्ष का पद सौंपा गया था. 

महीनेभर पहले ही दे दिया था इस्तीफा...

सूत्रों के मुताबिक, मनोज सोनी ने करीब एक महीने पहले राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनका इस्तीफा स्वीकार किया जाएगा या नहीं. सूत्रों ने पुष्टि की कि उनका निर्णय यूपीएसी उम्मीदवारों द्वारा नौकरी पाने के लिए नकली प्रमाणपत्रों के उपयोग के हालिया विवाद से संबंधित नहीं है. 

कैसा रहा मनोज सोनी का करियर?

जून 2017 में यूपीएससी में शामिल होने से पहले, मनोज सोनी ने अपने गृह राज्य में दो विश्वविद्यालयों के चांसलर के रूप में तीन कार्यकाल पूरे कर चुके है.  2005 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मोदी ने उन्हें एमएस यूनिवर्सिटी, वडोदरा का चांसलर बनाया था. गौरतलब है कि सोनी 40 साल की उम्र में कुलपति बने थे.

Report By:
Devashish Upadhyay.