Dec 23, 2022
दिल्ली की अदालत ने आफताब की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी,
जांच अधिकारी को नार्को रिपोर्ट लेने के निर्देश
दिल्ली के चकचरी श्रद्धा वकार हत्याकांड के आरोपी आफताब की नार्को रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। एफएसएल ने इस मामले में जांच अधिकारी को रिपोर्ट लेने के निर्देश दिए हैं। रिपोर्ट जारी होने के बाद इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं। वहीं, दिल्ली कोर्ट ने इस मामले में आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। आफताब की आवाज का नमूना भी लिया जाएगा। सीबीआई मुख्यालय में सोमवार सुबह आफताब की आवाज का नमूना लिया जाएगा। साकेत कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी है।
दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 1 दिसंबर को इस टेस्ट को कराने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी। अभी तक नार्को टेस्ट की तारीख 5 दिसंबर तय की गई थी। अब शुक्रवार को आरोपी आफताब की नार्को रिपोर्ट तैयार की गई है। अधिकारी को रिपोर्ट लेने के लिए कहा गया है। नार्को टेस्ट के जरिए कोई भी रिकवरी कोर्ट में स्वीकार्य है। नार्को टेस्ट के बाद कुछ उम्मीद जगी है।
इससे पहले ही आरोपी का पॉलीग्राफिक टेस्ट कराया जा चुका है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, मुंबई में श्रद्धा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के बाद जब वह मुंबई पुलिस की जांच में शामिल होने जा रही थी तब भी आफताब के फ्रिज में श्रद्धा के शरीर के कुछ टुकड़े थे। सूत्रों के मुताबिक अब तक श्रद्धा की 13 हड्डियां जंगल में मिली हैं।